नारायण सोमानी
जावद :: होलिका दहन के 13 दिन प्रश्चात कल गुरुवार को रंगतेरस के दिन निभिन्न समाजो की अलग अलग नगर के प्रमुख मार्गो से गेर नियमित स्थान से ढोल की थाप पर गेरे निकलेगी
मुख्य रुप से माहेश्नरी समाज की लक्ष्मीनाथ चौक स्थित श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से, अग्रवाल समाज की माणक चौक स्थित केशुरावजी के मंदिर से ,सारस्वत समाज की बैंगनपुरा स्थित श्री चारभुजाजी मंदिर से ,घानावार तेली समाज की खोर दरवाजा स्थित श्री सावलियाँ मंदिर से, सेन समाज की धानमंडी स्थित श्री चारभुजाजी मंदिर से, ओर सकल ब्राह्मण समाज, बैरागी वैष्णव समाज, नामदेव छीपा समाज, कुमावत समाज, धोबी समाज आदी समाजो की गेर अपने नियमित स्थान से ढोल की थाप पर निकलेगी
नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अपने अपने समाज के घर घर जाएगी जहाँ गुलाल व रंग का पानी डालकर रंगतेरस का त्यौहार उमंग व शालीनता से मनाया जाएगा
शाम को कुछ समाज व परिवारो के द्धारा सामुहिक गोट का एवम भगर व लड्डू वितरण का आयोजन भी होगा
जिसमे दाल बाफला व लड्डू बनाया जाएगा
ज्ञात रहे की यह परम्परा कई वर्षो से आ रही हे की जावद व आसपास के क्षेत्रों में रंगतेरस के दिन अलग समाजो की अलग अलग गेर निकलती हे
0 Comments