नीमच जिले के पैदल यात्रियों ने चारभुजा मे मनाया फाग उत्सव





जावद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री चारभुजा मित्र मण्डल जिला नीमच के तत्वावधान में श्री चारभुजाजी के दर्शनार्थ एवं रंग रंगीला फ़ाग उत्सव मनाने के लिए 8 वी पैदल यात्रा निकाली गई। जिसमे नीमच जिले के 37 पैदल यात्रीयो ने भाग लिया। मण्डल के प्रमुख राजेन्द्र मंडोवरा ने बताया कि इस यात्रा में नीमच, रतनगढ़, डीकेन, बावल, जावद, खेड़ा, केसुन्दा, सेंगवा, हिंगोरिया आदि गांवों से पैदल यात्री सम्मिलित हुए। यह यात्रा 11 मार्च रविवार को नीमच से प्रारम्भ हुई जो लगभग 250 किलोमीटर का लम्बा सफर तय कर 15 मार्च 2018 गुरुवार को श्री चारभुजा (गढ़बोर) पहुँची और पैदल यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए। उसके बाद 16 मार्च शुक्रवार को सभी पैदल यात्री रूपनारायणजी पहुँचे और ध्वजा चढ़ाई व फ़ाग उत्सव मनाया। उसके बाद सभी ने चारभुजाजी में भगवान के साथ होली खेली और 17 मार्च 2018 शनिवार को श्री चारभुजाजी के मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर व भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण कर वापसी हेतु प्रस्थान किया।

Post a Comment

0 Comments