
नीमच । (आनंद लोधा) नवरात्रि के अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा आज चैत्र नवरात्रे के आरम्भ होने के प्रथम दिवस नीमच मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवा माता के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्र की जनता की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। तत्पश्चात प्रतिवर्षानुसार माँ भादवा के मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई ।
श्री परिहार द्वारा उनकी माता स्व. श्री मति कमला देवी पति स्व. ठाकुर हरिसिंह जी की याद में बनाये सार्वजनिक जल मंदिर का शुभारम्भ कर इसे जन समर्पित किया । इस पियाऊ के माध्यम से माता दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध हो सकेगा ।
इसी के साथ श्री परिहार द्वारा यंहा बने हाई मास्क का भी शुभारम्भ किया एवं जनता को सौगात दी।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष प्यारसिंह चुंडावत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य करण सिंह परमाल,तहसीलदार गोपाल सोनी, सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, महेश गुर्जर, सरपंच लाला राम चोहान, सरपँच मान सिंह गुर्जर, मनोहर सिंह सोलंकी, लोकेंद्र सिंह , कल्याण सिंह, प्रेम सिंह, श्री मति सुचित्रा परिहार, यशराज सिंह परिहार, उमा देवी, मनिष बेंश, निर्मला डोडिया, कमलेश सिंह ,डीपी सिंह, पप्पु गुर्जर, जितेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, महेंद्र पाल सिंह, सहित बड़ी संख्या में परिवारजन, श्रद्धालु रहे उपस्तिथ
0 Comments