हिन्दू नववर्ष  एवम चैत्र नवरात्री के पावन पर्व महाआरती का आयोजन

हिन्दू नववर्ष  एवम चैत्र नवरात्री के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जावद नगर के हदय स्थल पर स्थित अखिलकोटी ब्रह्मांड नायक प्रभु"भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी "एवम "माँ पातालदेवी "की विशेष आरती  दिनांक 18/03/2018को वार रविवार को सायंकाल 6:30बजे रखी गई है ।आप सभी भक्तजनों से अनुरोध है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर महा आरती का लाभ लें भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी  एवं मां पाताल देवी का आशीर्वाद प्राप्त करे ।                             
विनीत-समस्त भक्तजन (श्री लक्ष्मीनाथ  जी मित्र मंडल) ,जावद (म.प्र)

Post a Comment

0 Comments