आलोरी-गरवाड़ा
श्री चारभुजा मंदिर समिति द्वारा आयोजित 22 वर्षीक उत्सव के अन्तर्गत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री विजय रामदास जी महाराज की प्रेरणा से प.पु.1008 संत श्री देवकीनंदन दास जी ब्रह्मर्षि के मुखारविंद से संगीतमय रामकथा का आयोजन किया गया।
जहाँ भाजपा नेता का स्वागत श्री रामकथा वाचक पं. श्री देवकीनंदनदास जी द्वारा माला पहनाकर किया गया।
तत पश्चात भाजपा नेता ने ग्रामवासियो के साथ बैठकर कथा श्रवण की ।
श्री चारभुजा मंदिर समिति और समस्त ग्रामवासियो को इस सफल धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी।
0 Comments