
जावद विधानसभा क्षेत्र के युवा लोकप्रिय कांग्रेस नेता समन्दर पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में नवरात्रि के पावन पर्व पर दिनांक 22 मार्च को अठाना श्री राम कथा के पांचवे दिन कथा श्रवण की।व साय काल मे विक्रम नगर खोर में श्री गौरजा माता,सिंगोली क्षेत्र के लालगंज के कुछ दूरी पर श्री माला देवी पर महाआरतीयो में भाग लिया।व ग्राम धारडी के समीप नयागांव में अखंड रामायण पाठ में शामिल हुए।इस बीच श्री पटेल किसानों के बीच पहुँचे व किसानों से चर्चा की।इस दौरान पिपरवा,सिंगोली,लालगंज आदि क्षेत्रों में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे।
इस अवसर पर श्री पटेल ने ग्रामीणों को नवरात्रि की बधाई शुभकामनाएं दी।व माता रानी से क्षेत्र में सुख सम्रद्धि की मंगलकामना की।
यह जानकारी विजेश धाकड़ द्वारा दी गई।
0 Comments