नववर्ष के उपलक्ष्य मे कल रविवार को जावद से महामाया मोडी माताजी तक विशाल वाहन रैली निकली माताजी की महाआरती के बाद रैली का हुआ समापन*


*नारायण सोमानी*
जावद :: हिन्दु नववर्ष गुडी पडवा चेत्र सुदी नवरात्री के पावन पर्व पर कल दिनांक 18 मार्च 2018 वार रविवार को नीमच दरवाजा स्थित श्री परकोटा हनुमान मंदिर से ग्राम मोडी के पास महामाया खेडामाताजी तक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जो महामाया मोडी माताजी की महाआरती के प्रश्चात रैली का समापन हुआ
किशोर धाकड, दिपक लोढा,  शशांश अग्रवाल के नेतृत्व मे वाहन रैली श्री परकोटा हनुमान मंदिर पर बालाजी की महाआरती कर प्रशाद वितरण के प्रश्चात विशाल वाहन रैली ढोल ढमाको के साथ नगर भ्रमण करते हुए महामाया खेडामाताजी पहुची जो
मुख्य रुप से श्री परकोटा हनुमान मंदिर नीमच दरवाजा से लक्ष्मीनाथ मार्ग, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार , बागडीया बाजार , बोहरा गली, कन्याशाला मार्ग, खातीवाडा मार्ग, श्री जोगणिया माता चौराहा, धानमंडी,  सर्राफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, लक्ष्मीनाथ मार्ग, नीमच दरवाजा, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, बस स्टैण्ड, नीमच रोड, रामपुरा दरवाजा, बरखेडा रोड, मोडी होते हुए महामाया खेडामाताजी मंदिर पहुची
महाआरती प्रश्चात प्रशाद वितरण किया गया
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी, हिन्दुवादी नेता प्रकाश सेन, गोविन्द प्रजापत, पंकज लोढा, नमो संगठन के तहसील उपाध्यक्ष रितेश शर्मा, अखाडा प्रमुख कन्हैयालाल विरवाल, पंकज प्रजापत, दिनेश धाकड, मुकेश चोपडा, विजेश धाकड, नवीन कारपेंटर, दशरथ धाकड, राजु पुर्बिया, बिट्टु भाई, अंकित पोरवाल, राहुल पलोड, सुभम् भाटी, अर्पण राठी, आदित्य बैरागी, नंदकिशोर लक्ष्कार आदी उपस्थित थे
मोडी माताजी समिती के मुकेश पाटीदार उपरेडा, कोषाध्यक्ष दिलकुश नागदा, समरथमल जायसवाल, नेमीचंद्र जैन, मंगल राठोर आदी ने भव्य वाहन रैली का तिलक लगाकर फुल की फंखुडिया उडाकर स्वागत किया सभी रैली मे आए माताजी भक्तो के लिए चाय स्वल्पाहार की व्यवस्था की वाहन रैली आए जावद के युवाओ ने भी अच्छी व्यवस्था करने पर मोडी माताजी मंदिर समिती का केशरीया दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया
आभार शशांश अग्रवाल किशोर धाकड, दिपक लोढा जावद ने माना

Post a Comment

0 Comments