जावद/ इंदौर विगत दिनो इंदौर का लो काँस्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट 'अरण्य' बनाने वाले श्री बालकृष्ण वी दोशी को आर्किटेक्चर का नोबल कहे जाने वाले प्रतिष्ठित प्रित्जकर पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।यह सम्मान पाने वाले वे पहले भारतीय है।
इस प्रोजेक्ट में श्री दोशी के साथ सन् 1995 में सहयोगी रहे जावद निवासी इंदौर विकास प्राधिकरण के तत्कालिन इंजीनियर प्रकाशचन्द्र बाफना को इंदौर विकास प्राधिकरण के माध्यम से 'द अगा खान अवार्ड'से नवाजा गया था जिसमें बाफना को प्राधिकरण के माध्यम से विश्व बैंक की तरफ से नगद पुरुस्कार से भी नवाजा गया था तत्पश्चात बाफना के कार्य के प्रति मेहनत एवं निष्ठा को देखते हुये प्रदेश सरकार ने उन्हे एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पद पर प्रमोटित किया।श्री बाफना एग्जिक्यूटिव इंजीनियर बनने वाले उस समय के प्रदेश में सबसे युवा इंजीनियर थे।
0 Comments