पूर्व सांसद व पंचायती राज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मीनाक्षी नटराजन जी के नेतृत्व में विगत 3 दिनों से जावद विधानसभा क्षेत्र में निकली जा रही किसान स्वाभिमान पद यात्रा का प्रारम्भ दिनांक 26 मार्च को जावद क्षेत्र के बांगरेड से प्रारम्भ होकर अरनिया ममादेव,अरनिया रुंडी,बराड़ा, ढाबी, ढाबा,आमलीचक,व रात्रि विश्राम आमलीभाट में किया गया।दूसरे दिन आमलीभाट से प्रारम्भ होकर बरखेड़ा चौहान,सरवानिया महाराज,उपरेड़ा,होते हुए मोड़ी पहुँची जहाँ रात्रि विश्राम किया गया।तीसरे दिन ढाणी से प्रारम्भ होकर तुम्बा,होते हुए अठाना में यात्रा का समापन किया गया।पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन के कहा कि जब तक किसानों की लागत का डेढ गुना दाम किसानों को नही मिल जाता तब तक कांग्रेस पार्टी के सभी नेता गण व कार्यकर्तागण गाँव गाँव जाकर किसानों की लड़ाई लड़ेंगे।भाजपा की किसान विरोधी सरकार किसानों की कमर तोडने में लगी हुए है। इस अवसर पर जावद के कांग्रेस नेता समन्दर पटेल ने कहा कि पिपलिया मंडी में 5 जून की किसान अपनी वाजिब मांगो लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।भाजपा के कहने पर पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शन कारियो पर गोलियां बरसाई जिसमें हमारे 6 किसान शहीद हुए और बडवन निवासी घनश्याम धाकड़ को तो पुलिस वालो ने इतना पीटा की घनश्याम धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई।धाकड़ समाज ने अपनी ओर से समन्दर पटेल को बात करने की जिम्मदारी सौपी। रात्रि 8 बजे कलेक्टर बडवन पहुचे ओर कहा कि पुलिस के गोली चलने से घनश्याम की मौत नही हुई है।लगातार रात 3 बजे तक प्रशासन का दबाव बना रहे थे।श्री पटेल जब वहां थे तब मुख्यमंत्री से लगाकर पूरा पुलिस बल दबाव बनाने में लगा हुआ था।श्री पटेल में कलेक्टर से कहा कि पुलिस के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज नही हुआ तो सभी किसान एक जुट होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगे।
यात्रा समापन के अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित-
कांग्रेस के वरिष्ठ बालकवि बैरागी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल,किसान नेता राजकुमार अहीर , कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार,जिला पंचायत सदस्य दिनेश बैरागी, कांग्रेस नेता सुरेश शर्मा,अरविंद चोपड़ा ,एडवोकेट अजित कांठेड़, महेंद्र गुजर ,परशुराम सिसोदिया, श्यामलाल जोकचंद, बाबा बोहरा, रतनलाल नरवाडिया,धीरज व्यास,मंगेश संगई, अर्जुन धाकड़, मनोहर जाट ,राहुल जाट,अशरफ मेव गुड्डू, चंद्रशेखर पालीवाल, तरुण बाहेती,प्रितेश भट्ट,सुरेश प्रजापत,मुकेश रेगर,दिनेश धनगर ,उमरावसिंह गुर्जर,दीपक सरगरा ओमप्रकाश राव, दिनेश पुरोहित,जगदीश राठौर,नाथूसिंह राठौर,रमेश राजोरा,हरगोविन्द दिवान,राजेश राठौर,राजेश रगुवंशी, शिवनारायण पाटीदार, संजय पाटीदार, मोहनलाल धाकड़, संजय तिवारी,मधु बंसल, अभय जैन, शौकीन पटेल, भीमराज राठौर ,एवं नीमच,मंदसौर, मनासा, जावद के कई कांग्रेस जन उपस्थित थे ।
0 Comments