आराध्या वेलफेयर सोसायटी ने कन्या जन्म देने वाली 12 माताओं का किया सम्मान -
नीमच 11 मार्च 18 (केबीसी न्यूज)। कन्या का जन्म प्राचीनकाल मे परेषानी माना जाता है कन्या जन्म अब सम्मान भरी निगाहों से देखा जाने लगा है बेटी को अब देवी स्वरूप सम्मान भी मिल रहा है बेटी का जन्म अभिषाप नहीं वरदान हो गया है यह बात आराध्या वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में रविवार दोपहर 4 बजे जिला चिकित्सालय में जन्म देने वाली कन्याओं की माताओं के सम्मान समारोह में जायसवाल समाज महिला प्रकोश्ठ की अध्यक्ष अर्पणा जायसवाल ने बतौर अतिथि के रूप में बोल रही थी उन्होंने कहां कि कन्या को जन्म देने वाली माताएं का सम्मान देवी के सम्मान योग्य है क्योंकि वह स्वयं भी दो परिवारों को तारती है और आने वाली कन्या भी दो कुलों को तारेगी यह दुगना उत्साह समाज में नई ऊर्जा का संचार करेगा लायनेंस क्लब उपाध्यक्ष योगिता षर्मा ने कहां कि बेटी का सम्मान एक पवित्र यज्ञ है इस यज्ञ का महत्व तब बढ़ जाता है जब कोई अपने बेटे के विवाह, वर्शगांठ के उपलक्ष्य में कन्याओं के जन्म देने वाली माताओं का सम्मान करें तो समाज में आर्दष स्थापित होता है आराध्या संयोजक नपा ऐल्डरमेन मीनू लालवानी ने कहां कि ऐसे आयोजनों से बेटे-बेटी में भेद कम हो रहा है म.प्र. षासन के मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान ने प्रदेष में लड़की के जन्म से लेकर परण तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाए लागु की है जिसका लाभ सभी वर्गो को मिल रहा है लाडली लक्ष्मी योजना प्रदेष ही नहीं अब पूरे देष में लागु हो गई है कि म.प्र. सरकार बेटियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है इससे पूर्व आराध्या से जुड़ी महिलाओं ने जिला चिकित्सालय में जच्चा बच्चा वार्ड पहूंचकर कन्या को जन्म देने वाली 12 माताओं को उपहार व मोतियों की माला योगिता षर्मा द्वारा अपने बेटे की विवाह वर्शगाठ के उपलक्ष्य में प्रदान कर सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर लायनेंस क्लब अध्यिक्ष चन्द्रकांता धानगढ़, सचिव पूजा सिंहल, कोशाध्यक्ष सिंधु भाग्यवानी, अमन कुंवर चैहान, राज सिसोदिया, षक्ति परिहार, साधना पोरवाल, मधु षर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष मनासा छाया गोस्वामी, मोमू लालवानी मिडिया प्रभारी मनासा वंदना व्यास, मनीश व्यास, हर्श गोस्वामी, गोरव यादव, रवि यादव, विनोद ग्वाला, मनीश षर्मा, अभिशेक पगारिया, रवि ओझा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
0 Comments