त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में जावद नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ उक्त दोनों राज्यों में विजय का जश्न मनाया गया ।

त्रिपुरा और नागालैंड में भारतीय जनता पार्टी की  ऐतिहासिक विजय के उपलक्ष्य में जावद नगर में भव्य आतिशबाजी के साथ उक्त दोनों राज्यों में विजय का जश्न मनाया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी की गई और सभी साथियों का मुँह मीठा कर ऐतिहासिक विजय के रथ को इसी प्रकार आगे भी चलाने का संकल्प लिया ।

जश्न में क्षेत्रिय विधायक श्री ओमप्रकाश जी सकलेचा विधायक , पूरणमल  जी अहीर, श्याम जी काबरा कोमल जी बग्गड़, भागीरथ जी बग्गड़, हरिकिशन जी बोहरा, कैलाश जी प्रजापत, रमेश प्रजापत रमेश जी गिर, राजेश जी मुकेश जी चोपड़ा कालू चंदेल, विमल जी नारवाडिया, सुरेश जी साँवलिया राहुल जोशी, सचिन गोखरू आदि अनेकों नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments