शेंडलर (एरिजोना). अमेरिका में NHRA एरिजोना नेशनल्स कार रेस का क्वार्टर फाइनल एलिमिनेशन राउंड हुआ। जिसमें एक वक्त पर 68 साल के जॉन फोर्स 28 साल के जॉनी लिंडबर्ग पर बढ़त बनाए हुए थे। लेकिन फिनिश लाइन के पास पहुंचते ही जॉन की कार से फ्यूल लीक होने लगा। कुछ ही सेकंड में उनकी कार में आग लग गई और उनकी कार जॉनी की कार से टकरा गई। भयानक रहा एक्सीडेंट...- जॉन की कार में लगी आग के बाद पहले वो जाकर बाउंड्री वॉल से टकराई, इसके बाद कार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई और जॉनी की कार से टकरा गई।- दोनों कारों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके बाद जॉनी की कार 20 फीट तक हवा में उछल गई।- हवा में उछलने के बाद जॉनी की कार भी दीवार से टकरा गई। तब तक जॉन की कार के पैराशूट भी खुल गए थे।- इस खतरनाक एक्सीडेंट के बाद भी दोनों ड्राइवर बच गए।हादसे के बाद जॉन को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।11 साल पहले भी ऐसे क्रैश का शिकार हुए थे जॉन- 16 बार के फनी कार चैम्पियन जॉन इससे पहले भी ऐसी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।- साल 2007 में NHRA फाल नेशनल का दूसरा राउंड जीतने के बाद फिनिश लाइन के पास उनकी कार का टायर फट गया था और कार कैनी बर्नस्टेन की कार से टकरा गई थी।- इस एक्सीडेंट का बाद जॉन को एयरलिफ्ट कर हॉस्पिटल पहुंचाया गया था। 6 घंटे बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।- जॉन ने 16 में से 2 रेस एक्सीडेंट के बाद जीती हैं।
0 Comments