जावद मे भाजपा युवा नेताओ ने मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिन पर जश्न बाटी मिठाईया

संदीप बाफना
जावद :: मध्यप्रदेश के लोकप्रिय एवम यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जन्मदिन पर भाजपा नेता नारायण सोमानी व नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना के नेतृत्व मे  मिठाईयाँ बाटकर जश्न मनाकर जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया
इस अवसर पर भाजपा नेता नारायण सोमानी ,नमो संगठन के जिला उपाध्यक्ष संदीप बाफना , तहसील उपाध्यक्ष रितेश शर्मा ,  नगर महामंत्री कन्हैयालाल विरवाल जैन , उपाध्यक्ष मिथुन चंदेल, भरत सोनी , दिपक जोशी , प्रदीप राठोर , हरीश गीर गोस्वामी , दिलीप सुथार , पियुष सोनी, राजमल धाकड , राहुल राठोर , सुनील जाटव  आदी उपस्थित थे
सभी कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता की शपत भी ली
एक दुसरे को जन्मदिन की बधाई दी एवम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उज्जवल भविष्य की कामनाए की

Post a Comment

0 Comments