@ दिलीप बांगड़
जावद। सारस्वत समाज की बैठक रंगतेरस को देर शाम श्री चारभुजानाथ मंदिर बेंगनपुरा पर आयोजित की गई जिसमे सर्वसहमति से समाज की नवीन कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। अध्यक्ष पद पर राजेंद्र बोहरा एवं सचिव पद पर विकास ओझा को चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर अरुण ओझा, उपाध्यक्ष पद पर संजय तुगनावत व रोहन जोशी को चुना गया। इससे पूर्व दोपहर में समाज की रंगारंग गैर निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर समाज के घर घर पहुँची और सूखे रंग से होली खेली गई।
0 Comments