जावद में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोउल्लास के माहौल में मनाया गया


 @दिलीप सखलेचा
जावद । अंजनी पुत्र और रामभक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव शनिवार को नगर सहित संपूर्ण अंचल में श्रद्घा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिरों की विशेष साफ-सफाई कर आकर्षक रूप से सजाया गया था। जगह-जगह कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। मंदिरों में हनुमान की प्रतिमा का अभिषेक करने और चोला चढ़ाने के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ लगी रही। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ऐतिहासिक चल समारोह निकला । सर्व प्रथम परकोटा हनुमान मंदिर नीमच दरवाजा मे हनुमानजी की आरती प्रात: 9 बजे की गई तत्पश्चात चल समारोह नि​कला। चल समारोह मे बैण्ड—बाजे, ढोल, डीजे की धून मे युवा खुब थिरके।  पूरा नगर जय श्रीराम के नारो से गुंज उठा। चल समारोह लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, मुखर्जी मार्ग, कंठाल चौराहा, खूर्रा चौक, बोहरा गली, धानमंडी होते हुऐ पुन: परकोटा हनुमान मंदिर पंहुचा जहांबालाजी की महाआरती की गई*।

*जगह— जगह हुआ स्वागत — चल समारोह का जगह—जगह स्वागत किया गया जिसमे लक्ष्मीनाथ चौक पर पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबा बोहरा व समस्त पार्षदगण साथ ही कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर मित्र मण्डल ने स्वागत किया, मुखर्जी मार्ग पर भार​त विकास परिषद ने शीतल जल व पुष्पवर्षा की जिसमे प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, प्रकल्प संयोजक कैलाश सोनी , संरक्षक दिलीप राठी, अनिल काबरा सचिव, निरंजन गोयल आदि सदस्यगणो ने स्वागत किया। कंठाल चौराहा पर पुरणमल अहीर मित्रमण्डल के द्वारा स्वागत किया तथा कसेरा बाजार मे समंदर पटेल मित्र मण्डल स्वागत सहित विभिन्न संगठनो ने स्वागत किया* ।

*यह थे उपस्थित— चल समारोह मे क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, भाजपा नेता सत्यनारायण जटिया, कांग्रेस नेता समंदर पटेल, राजकुमार अहीर, सत्यनारायण पाटीदार,सुुुखलाल सैन , अध्यक्ष प्रतिनिधि पूरणमल अहीर, सहित पूरे नगर व आसपास की जनता उपस्थित थी* ।
*प्रशासन की ओर से अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती गरिमा रावत, एसडीओपी नरेन्द्र कुमार सोलंकी, थाना प्रभारी संजयसिंह, तहसीलदार बीएल डाबी सहित प्रशास​निक कर्मचारी व पुलिस जवान उपस्थित थी* ।

Post a Comment

0 Comments