नीमच के अंत्योदय मेले में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान को किसानों के सुख दुख में हर समय साथ देने के लिए जावद जनपद अध्यक्ष सुगना पूरण अहीर द्वारा प्रशंसा पत्र भेंट किया व माननीय मुख्यमंत्री जी का साफा बांधकर स्वागत किया एवं सिंगोली क्षेत्र से आए छगन जी छीतर जी राधे श्याम जी कमलेश जी निवास जी एवं अन्य धाकड़ समाज के लोगों द्वारा बाणदा बांध की स्वीकृति हेतु प्रस्तुत आवेदन प्रेषित किया और बाणदा बांध की जल्द स्वीकृति हेतु निवेदन किया
0 Comments