सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 806 वें उर्स के मौके पर नीमच दरवाजा मस्जिद मे जशन ए ग़रीब नवाज़ का एहतमाम किया गया। इस मौके पर आशिकान ख्वाजा की भीड़ उमड़ पड़ी।गरीब नवाज के उर्स की छठी मनाई गई।सुबह 9 बजे कुरआन ख़्वानी का एहतमाम नीमच दरवाजा मस्जिद मे किया गया कुरआन ख़्वानी के बाद नात और तकरीर का प्रोग्राम किया गया जिसमे मुकामी इमाम ने शिरकत कर नात मनकबत पढ़ी।
दुआ फैजाने गरीब नवाज़
पीर ए तरीकत रहबर ए शरीयत हज़रत मौलाना सैयद मोहम्मद आकिल अख्तरुल क़ादरी साहब (शहर क़ाज़ी जावद मध्यप्रदेश) ने सीरत गरीब नवाज पर बहुत शानदार खिताब किया मुल्क मे अमन चैन शांति के लिए खास दुआ की।जिसमे आशिकान-ए-ख्वाजा ने शिरकत की।
0 Comments