कांग्रेस नेता कमल मित्तल और अख़बार टीम ने अभिभावकों से अपील की है कि जिन अभिभावकों के बच्चे प्रायवेट स्कूलों मे पढ़ रहे है, उनकी परीक्षा के बाद किताबे संभाल कर रखे और नयी कक्षा मे आए बच्चों को गिफ्ट कर दे।
ऐसा करने से किताबो की मोनोपोली करने वाले पुस्तक विक्रेताओं की कमर टूट जाएगी और किताबे सही समय पर सही कीमत मे जरूरतमंदों को मिल पाएगी।
इसी के साथ ही पर्यावरण पर पेज बनाने की प्रक्रिया से जो दुशप्रभाव पड़ता है वह भी कम होगा।
महंगी पुस्तकें गिफ्ट के रूप मे जिस बच्चे को मिलेगी उस परिवार से मजबूत रिश्ता भी कायम हो जाएगा। किसी को कुछ देकर आपके मन को जो खुशी मिलेगी उसकी आप कल्पना भी नही कर सकते है।
उक्त सोच को ना सिर्फ़ आप अपनाए बल्कि अपने रिश्तेदार और पड़ोसियों को भी अपनाने के लिए कहें।
अपीलकर्ता:
कमल मित्तल, नीमच
अख़बार टीम
0 Comments