विधायक सखलेचा की मौजूदगी में स्मार्ट फोन वितरण समारोह एवं वार्षिक उत्सव सम्पन्न

सिंगोली शासकीय  महाविद्यालय के छात्र छत्राओं का स्मार्ट फ़ोन वितरण के कार्यक्रम में आज सम्पन हुआ जय मां शारदा को का माल्यार्पण किया गया  उसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत से निर्मल कुमार जैन  संभागीय अध्यक्ष  श्री वीके जैन अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य  छात्रसंघ अध्यक्ष दिव्या सोनी द्वारा किया गया उसके बाद मुख्य अथिति के रूप में पधारे लोकप्रिय विधायक श्री ओम प्रकाश जी सखलेचा ने छात्रों को स्मार्ट फोन कि उपयोगिता के बारे में बताया और कैरियर गाइडेंस के बारे में किसी भी जानकारी के लिए सीधी बात करने को कहा उसके बाद  सभी छात्रों को स्मार्ट फोन वितरण किए गए और वार्षिकोत्सव में  जिन्होंने उत्कर्ष  प्रदर्शन किया  उन्हें सभी अतिथियों के द्वारा पारितोषिक दिया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश जी सखलेचा कार्यकम की अध्यक्षता  निर्मल कुमार जैन (जनभागीदारी अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि ओंकारलाल जी धाकड़ ,अशोक सोनी विक्रम ,चन्द्रकान्त मेहता', मधुबाला पालीवाल, प्रकाश चन्द्र शर्मा, निशांत जोशी ,राकेश जोशी,दिव्या सोनी  मंचासीन थे

Post a Comment

0 Comments