यज्ञ विज्ञान से विज्ञानिक चमत्कृत - डॉ प्रदीप गिल


जावद। यज्ञ मानव के लोकि​क एवं परलोकिक जीवन को सुदृढ़ बनाता है। उक्त कथन नगर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. प्रदीप गील ने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित नवरात्रि पर्व पर चल रहे पंचकुण्डीय यज्ञ के अवसर पर कहा । आपने उपस्थित याचको से बताया कि आप सभी बहुत ही सौभाग्यशाली है जो गायत्री परिवार से जुड़कर यज्ञ मे भाग ले रहे है। युग ऋषि आचार्य श्रीराम शर्मा जी का मानव जाति पर बहुत बड़ा उपकार है कि उन्होने यज्ञ की वैज्ञानिक व्याख्या कर विश्व के मुर्धन्य वैज्ञानिको को चमत्कृत कर दिया है। आज कई देशो के वैज्ञानिक इसकी व्याख्या कर दुनियॉ को इसके लाभ से परिचित करा रहे है। आने वाले समय मे कई असाध्य बिमारीयो का ईलाज यज्ञ विज्ञान से होगा। यज्ञ मे प्रमुख रूप से असिस्टेंट इंजीनियर विद्युत विभाग के मनीष महावर, दंत चिकित्सक मनोज महावर, जनपद पंचायत के बीडी बैरागी, राजेश गेहलोत, सेवानिवृत्त प्रधान अध्यापक भेरूलाल करवाड़िया, विनोद राठोर, शिवप्रकाश कमेड़िया, जगन्नाथ कमेडिया, पवन काबरा, पूर्व सरपंच दिलीप पीरिया, लीला अग्रवाल, प्रज्ञा काबरा, बरखा महावर, राजश्री ओझा, पूजा गेहलोत, सरोज बोहरा, शकुंतला कमेडिया सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओ ने भाग लिया। कार्यक्रम के समापन के पूर्व प्रमुख चिकित्सक डॉ. प्रदीप गील का तिलक एवं साहित्य भेट कर स्वागत गायत्री परिवार के वरिष्ठ जगदीश महावर, जगन्नाथ कमेडिया, निर्मला चौहान, रेखा ओझा आदि ने किया।

Post a Comment

0 Comments