भाजपा नेता पूरण अहीर मित्र मण्डल जावद क्षेत्र की टीम ने वरिष्ठ एवं युवाओ का साफा व माला पहनाकर किया स्वागत



@ दीपक चोपड़ा
जावद धनेरिया मार्ग पर  स्थित वर्षो पुराने शक्ति पीठ नाहरसिंह माता मंदिर  पर पूरण अहीर मित्र जावद,धनेरिया एवं हनुमंतिया के सदस्यों द्वारा महाआरती एवं वरिष्ठजनो का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम नाहरसिंह माता की 111 दीपो से महाआरती की गई तत्पश्चात मंदिर परिसर में विराजित बालाजी को साफ़ा भेंट कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया।

 *शहीद दिवस मनाया*

23 मार्च को शहीद हुए माँ भारती के सपूतों को याद करते हुए शहीद भगतसिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के चित्रों के सम्मुख दिप जलाकर सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा श्रद्धांजली दी गयी।

*ग्राम एवं नगर के वरिष्ठजन के साथ युवा एवं पत्रकार बंधुओं का भी किया सम्मान*

 *इनका हुआ स्वागत सम्मान*

 मंहत श्री श्री 1008  लक्ष्मण गिरी जी महाराज के शिष्य श्री हरीओम गिरी महाराज (खेडापती हनुमान) वरिष्ठ भाजपा नेता शिखर चौपड़ा(नेताजी), बंशीलाल जी बोहरा (उस्ताद),सुधीर जी अग्रवाल (समाजसेवी), कमल जी ऐरन, मोहनलाल जी बोहरा (उस्ताद), घीसालाल जी धाकड़ (उस्ताद), घीसालाल जी काछी (मारसाब),जमनालाल जी खोर(उस्ताद),राजू जी नागदा मोड़ी, प्रकाश जी सेन, शंकरलाल जी अहिर सुनील जी सेन खोर, बगदिराम जी दमामी,सुनील जी सेनी, खुशवंत जी कुमावत, अर्जुन जी प्रजापत,कन्यालाल जी विरवाल,संदीप जी बाफना,प्रदीप जी राठौर,राहुल जी धाकड़ तूम्बा, ओमप्रकाश धाकड़ तूम्बा ,मनोहर दास जी बैरागी धनेरिया #शशांक जी अग्रवाल जावद आदि का स्वागत हुआ।

👉🏻 *ये रहे उपस्थित*
राजू जी नागदा(मोड़ी), मुकेश जी कुमावत हनुमंतिया, बलराम जी बैरागी हनुमंतिया प्रेमचंद जी धाकड़ हनुमंतिया,दीपक जी औरा ,बल्लू जी धाकड़ हनुमंतिया, दिनेश जी कुमावत हनुमंतिया,दीपक जी चोपड़ा जावद,दिलीप जी धाकड़ जावद, विनोद जी बोहरा ,आनंद जी धाकड़ जावद, कमल जी धाकड जावद,महेंद्र जी धाकड़ जावद,मनोज जी धाकड़ जावद,आकाश जी श्रीवास्तव जावद,सत्तू जी धाकड़ जावद,ईश्वर जी धाकड़ धनेरिया ,जुगल जी धाकड़ धनेरिया,जीत जी धाकड़ धनेरिया,शुभम जी धाकड़,जीनु जी धाकड़,दिनेश जी प्रजापत,उमेश जी धाकड़, लोकेश जी धाकड़, सीताराम जी धाकड़,जगदीश जी धाकड़,राहुल जी प्रजापत,प्रकाश जी प्रजापत,पारस जी धाकड़,अरविन्द जी पटेल,मोहनलाल जी नागर,राजेश जी धाकड़,निर्मल जी धाकड़ जूनिबावल,प्रकाश जी धाकड़ जूनिबावल, सूरज जी धाकड़ जूनिबावल,निर्मल जी धाकड़ मिडकी आदि मित्रमंडल के सदस्य उपस्थित थे।।

Post a Comment

0 Comments