नीमच। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अशरफ मेव (गुड्डू) ने प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी की सहमति व निर्देशानुसार पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल की अनुशंसा पर ब्लॉक अध्यक्षो की घोषणा के साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जिसमें नीमच ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर हुसैन खां (पेंटर) पिता कादर खां, जावद ब्लॉक अध्यक्ष फजल अहमद पिता लईक अहमद (एडवोकेट) , सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मुबारिक हुसैन पिता अब्दुल सत्तार पठान सिंगोली, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब रहमान पिता फजल रहमान, रामपुरा ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम पिता रहीम खां, मनासा ब्लॉक अध्यक्ष अय्यूब खां पिता गफ़ूर खां, जीरन ब्लॉक अध्यक्ष अकबर खां चीताखेडा वाले को मनोनीत किया गया है। इसी तरह जिला अल्पसंख्यक विभाग कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर हाजी अब्दुल वहीद उर्फ भूरा मुंशी, सफदर पठान पिता अजीज पठान जाट, कय्यूम पठान पिता मोहम्मद पठान अठाना, रफीक डगरिया रामपुरा, मम्मू खां पिता मजीद खां पठान नीमच, शब्बीर भाई पिता सैफुद्दीन बोहरा रतनगढ़, महामंत्री पद पर मोहम्मद अहसान उर्फ़ साथी भाई पिता फकीर मोहम्मद, शाकिर पिता अख्तर हुसैन जावद, फजल नबी पिता मोहम्मद नबी जावद, साबिर हुसैन मसूदी (पार्षद) नीमच, प्रवक्ता पद पर मदन लाल जैन पूर्व पार्षद, MD मोइनुद्दीन मंसूरी झांतला, कोषाध्यक्ष पद पर आबिद हुसैन पिता मोहम्मद हुसैन ठेकेदार, सचिव पद पर महावीर जैन सिंगोली, मीडिया प्रभारी पद पर भय्यू पिता असद मंसूरी जावद, व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में फिरोज गोरी पिता हारुन भाई रामपुरा, मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद अखलाक चचोर, मोहम्मद रियाज पिता मोहम्मद हुसैन मंसूरी रामपुरा, लोकेश पिता पारस जैन सिंगोली, मोहम्मद शरीफ पिता नूर मोहम्मद छिपा जावद, इख़्लाख पिता मोहम्मद हुसैन नीमच, गुलाम मोहम्मद मंसूरी जीरन, छोटू भाई अठाना, मोहम्मद रईस पिता जिया साहब। और विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में भोला भाई पठान डीकेन, हाजी बाबू सलीम, मुन्ना दुर्रानी, नीमच डॉ. मंगेश संघई मनासा, शोभागमन नागौरी सिंगोली, सैफुद्दीन बोहरा कत्था वाला, शहीद भाई काले (पार्षद) इकबाल भाई (पार्षद) हाफिज भाई घड़ी वाले, गुलाम यजदानी खान (एडवोकेट) रतनगढ़, हाजी साबिर भाई (बैंड वाले) नौशाद खान, मोहम्मद शरीफ, शराफत नेता, डॉ अहमद हुसैन, अमीन चंडीजा, तैयब अली शेख डीकेन को नियुक्त किया गया है।
जिला अध्यक्ष अशरफ मेव ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को अलग से सूचित किया जा रहा है कि ताकि वह व्यक्तिगत रूप से अवगत होकर पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के कार्य एवं संगठन को मजबूत बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
0 Comments