@हबीब राही
नीमच । कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब मुजीब कुरैशी का अल्प समय के लिए नीमच आगमन हुआ, श्री कुरैशी नीमच में ज्ञानोदय महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह उमंग 2018 में आगमन हुआ, आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजीब कुरेशी एवम गुलाम यज़दान खान एडवोकेट थे । श्री कुरेशी एवम गुलाम यजदानी खान एडवोकेट का ज्ञानोदय महाविद्यालय परिवार द्वारा साल श्रीफल से स्वागत किया एवम जिला अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया । हाल ही में अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष ने जिला एवम ब्लॉक की कार्यकारिणी घोषित की थी जिनके नियुक्ति पत्र प्रदेशाध्यक्ष ने ज्ञानोदय महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम समापन पश्चात गुलाम यजदानी खान एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष, उज़्ज़ेन सम्भाग अध्यक्ष जाहिद खा, अब्दुल वहीद जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री फजले नबी एवम शाकिर हुसेन, हुसैन खा कारपेंटर नीमच ब्लॉक अध्यक्ष, अकबर खा जीरन ब्लॉक अध्यक्ष, फ़ज़ल अहमद जावद ब्लॉक अध्यक्ष, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष मुबारक को सौप । इस कड़ी में अनिल चौरसिया, हफ़ीज़ भाई घड़ी वाले, पत्रकार मेहबूब मेव, पूर्व पार्षद हारून कुरेशी, मोईन छिपा एवम जिले के पदाधिकारी मौजूद थे । कार्यक्रम पश्चात प्रदेशाध्यक्ष श्री कुरेशी अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए । उक्त जानकारी हबीब राही द्वारा दी गई ।
0 Comments