ग्राम चल्दु में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से भगवान भोलेनाथ के नवीन मंदिर में बाबा भोलेनाथ एवं कलश स्थापना का कार्यक्रम का आयोजन मोहन लाल जी धाकड़, देवी लाल जी धाकड़, किशन लाल जी धाकड़, नारायण जी धाकड़, भेरू लाल जी धाकड़, देवीलाल जी मोड जी धाकड़, केसरीमल जी धाकड, मधु जी धाकड, रामचंद्र दास जी बेरागी, लालू राम जी बेरागी, धन्ना दास जी बेरागी, शिव सिंह जी राजपूत, नरेंद्र सिंह जी राजपूत, रामेश्वरम जी राठौर, भंवर लाल जी धाकड़ आदि सदस्यों की समिति द्वारा किया गया।
यज्ञाचार्य पंडित श्री किशन जी शर्मा (पाछुंदा राजस्थान) के सानिध्य में यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यज्ञ में शिवसिंह जी राजपूत, मनोहरसिंह जी राजपूत, शिवलाल जी धाकड़, नारायण जी धाकड़ ,भंवर लाल जी धाकड़, देवीलाल जी दोला जी धाकड़, राधेश्याम जी शर्मा, लादू दास जी बेरागी, रामचंद्र दास जी बेरागी, लालू राम जी धाकड़ ने इस अनुष्ठान में अपने परिवार सहित भाग लिया।
इस अवसर पर आमंत्रित भाजपा नेता ने भगवान की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की एवं गांव व क्षेत्रवासियों वासियों के लिए मंगल कामनाएं की और गांववासियों को इस धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी।
यज्ञाचार्य पंडित श्री किशन जी शर्मा (पाछुंदा राजस्थान) के सानिध्य में यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यज्ञ में शिवसिंह जी राजपूत, मनोहरसिंह जी राजपूत, शिवलाल जी धाकड़, नारायण जी धाकड़ ,भंवर लाल जी धाकड़, देवीलाल जी दोला जी धाकड़, राधेश्याम जी शर्मा, लादू दास जी बेरागी, रामचंद्र दास जी बेरागी, लालू राम जी धाकड़ ने इस अनुष्ठान में अपने परिवार सहित भाग लिया।
इस अवसर पर आमंत्रित भाजपा नेता ने भगवान की विधिपूर्वक पूजा अर्चना की एवं गांव व क्षेत्रवासियों वासियों के लिए मंगल कामनाएं की और गांववासियों को इस धार्मिक आयोजन के लिए बधाई दी।
0 Comments