रंग पंचमी की गैर का मुस्लिम समाजजनो ने किया स्वागत





आगर मालवा - रंग पंचमी की परंपरागत रंगा रंग गैर का मुस्लिम समाज ने हाटपुरा झंडा चौक  पर जोरदार स्वागत कर साम्प्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल कायम की । 

स्वागत मंच बनाकर मुस्लिम समाज के वरिष्ठों ने गुलाल और फूल बरसा कर गैर में शामिल हुरियारों के उत्साह को बढ़ाया । शहर काजी वासीउद्दीन की सदारत में समाज के लोगो ने विधायक गोपाल परमार , जिले के प्रशासनिक प्रमुख कलेक्टर अजय गुप्ता , एस पी मनोज कुमार सिंह , सांसद प्रतिनिधि विनय मालानी , नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार बेजु शर्मा, एडीएम एन एस राजावत , एडिशनल एस पी प्रदीप पटेल , एस डी एम महेंद्र सिंह कवचे के अलावा गैर में साथ चल हिन्दू समुदाय के प्रमुख लोगो का साफा बांध कर और पुष्प हार से स्वागत किया । 
कलेक्टर अजय गुप्ता ने गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने के लिए मुस्लिम समुदाय के प्रति साधुवाद व्यक्त किया साथ ही अन्य त्योहारों पर भी ऐसे ही भाईचारे से सौहार्द का वातावरण बनाने की अपील की । 
एस पी मनोज सिंह ने रंग पंचमी पर मुस्लिम समाज के शामिल होने को उत्सव का असली रंग बताया और कहा कि त्योहार की परिभाषा यही है कि सभी समाज के लोग एक साथ इसी तरह मिलजुल राष्ट्रीय एकता की भावना को बलवती करें। 
इस अवसर पर पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष हाजी फरमान लाला ,मुस्लिम त्यौहार कमेटी जिला अध्यक्ष नजीर एहमद, हाजी अबरार भाई , हाजी अनीस कुरेशी , हाजी शफी पटेल ,हाजी जफर मुल्तानी, हाजी फखरू भाई , हज कमेटी अध्यक्ष हाजी असलम भाई , हाजी अनवर बेग , एडवीकेट सनाउल्ला , एडवोकेट अनवर भाई , एडवोकेट अख्तर हुसैन , रउफ मुलतानी , तुफैल कुरेशी ,रफीक मुलतानी , सलीम भाई बेग वाले , शब्बीर भाई ,रज्जू खा, इमरान खान , आदि मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि नागरिक उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments