मां गोरजा के दरबार में उमड़ी भक्तों की भीड़


क्षेत्र में गोरजा माता के नाम से विख्यात माता रानी के दरबार में नवरात्रि के पावन पर्व पर दिन प्रतिदिन आरती में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। माता रानी ने क्षेत्र सहित दूर दराज से आने वाले भक्तों को रोगमुक्त किया है । माता रानी के अनन्य भक्त प्रसिद्ध उद्योगपति अनुपम तिवारी एवं परिवार द्वारा माता रानी के चरणों में चांदी के शस्त्र तलवार एवं त्रिशूल भेंट कर आशीर्वाद ग्रहण किया। ज्ञात रहे की श्री तिवारी द्वारा पिछले काफी समय से माता रानी के मंदिर निर्माण से लेकर नवरात्रि एवं सभी प्रकार के आयोजन में तन मन धन से भरपूर सहयोग देते हैं । माता रानी की आरती में अल्ट्राटेक सीमेंट के महाप्रबंधक दिनेश पांडे ,कमर्शियल हेड अविनाश चौधरी , टेक्निकल हेड अनिल शुक्ला , प्रवीण कुमार चिनिया सहित कई माताएं एवं पुरुषों ने माता रानी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments