"प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत" में 15 लाख महिलाओं को लाभांविन्त किया गया - श्री परिहार

रावणरूण्ड़ी, कानाखेड़ा व गिरदौड़ा में उज्ज्वला योजना अन्तर्गत बांटे गये सेंकडो निःशुल्क गैस कनेक्शन  नीमच! ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत 20 अप्रैल 2018 को उज्ज्वला दिवस बना कर विस्तारित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में निःशुल्क गैस कनेक्शन योजना अन्तर्गत "प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत" का आयोजन 15 हजार स्थानों पर एक साथ किया जाकर करीबन 15 लाख महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जाति व जनजाति, अन्त्योदय राशनकार्ड धारक एवं प्रधानमंत्री आवासीय योजना की पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान अंतिम छोर पर बैठे गरीब व श्रमिक वर्ग की चिंता कर के अनेको जनहित कारी योजनाएं बनाकर उन्हें लाभान्ति कर रहें है।  उक्त बात नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम रावणरूण्ड़ी, कानाखेड़ा, गिरदौड़ा व धनेरियाकलाॅ में उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण के दौरान कही। विधायक श्री परिहार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहले महिलाओं के सम्मान हेतु घर-घर शौचालय बनवाए तथा बाद में प्रधानमंत्री आवास योजना बनाकर आमजन को लाभ दिलाया है। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत घर-घर निशुल्क गैस कनेक्शन की विस्तारित योजना के तहत अब जिन महिलाओं के पास गैस चुल्हे नहीं है उन्हे प्रदान किये जा रहै है। माॅ, बहनों को अब धुएं से मुक्ति मिल सकेगी। पहले गीली लक़ड़ी व गोबर के कंडे से चुल्हा जलाने के कारण महिलाओं के फेफड़ो में धुंआ जमता था जिससे वे बीमारियों की जकड़ में आ जाती थी। गैस चुल्हा मिलने से महिलाओं को इस समस्या से निजात मिल सकेगी। देश की आजादी के बाद कभी भी कांग्रेस सरकारों ने गरीब व श्रमिक वर्ग की सुध नहीं ली। भाजपा की सरकारों ने गरीबों की चिंता की है। जिसकारण ही लोगांे की दुआएं मिलती है। मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चैहान सरकार गरीबों को सस्ती दरों पर गेहूं और चावल उपलब्ध करवा रही है। बेटियों की चिंता कर जन्म से लेकर शिक्षा तथा शादी करने तक का खर्च उठा रही है ताकि बेटिया भी अपने पैरो पर खड़े होकर सक्षम बन सके व देश व समाज के विकास में अपना योगदान दे सके।  कार्यक्रम के दौरान गैस एंजेसी संचालक श्याम नरेड़ी, गोटू अजमेरा, रमेश पटेल, देविलाल पटेल , ब्रजेश पटेल, राधेश्याम नागदा, मुकेश जोशी, अजय सांभर, सत्यनारायण धाकड़, पत्रकार इकबाल कुरैशी ने विधायक श्री परिहार व सांसद प्रतिनिधी आदित्य मालू का पुष्पहारों से स्वागत किया।  इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य ठा.करणसिंह परमाल, नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती वन्दना खण्डेलवाल, हेमलता धाकड़, विधानसभा चुनाव प्रभारी अशोक जोशी, कृषि उपज मण्ड़ी नीमच के अध्यक्ष राजू निरंजन तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना जायसवाल, पं.दीनदयाल मण्डल अध्यक्ष विश्वदेव शर्मा, श्यामप्रसाद मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष श्रीराम गोडबोले, पार्षद श्रीमती बलवन्त राव, राकेश किलोरिया, श्रीमती गायत्री रमेश राठौर भी अतिथि के रूप में मंचासीन थे।  भाजपा के एल्डमेन लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, सतीष यादव, विजय बाफना, डाॅ, देव शर्मा, गौतम पटौदी, श्रीमती रेखा राधेश्याम नागदा, पूर्व सरपंच हरिवल्लभ नागदा, मुकेश नागदा, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments