जावद मे लगभग 25 वर्षो से बंद पडा नृसिंह भगवान का मंदिर सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी के प्रयास से पट खुले , हुई महाआरती

@शशांक अग्रवाल
जावद :: नगर के एक मात्र प्राचीन नृसिंह मंदिर जो कई वर्षो से पट बंद पडे थे वह कल रविवार को नृसिंह भगवान की जयंती के दिन प्रशासन ने खुलवाया
मिली जानकारी अनुसार लगभग 25 वर्षो से जावद नगर का एक मात्र मंदिर जो कंठाल चौराहा के पास मुकर्जी मार्ग पर स्थित हे पंडित की हटधर्मिता व कई कारण से बंद पडा था ओर रोज पुजा पाठ नही होती थी यहाँ तक की भगवान नृसिंह प्रकटोत्सव के दिन भी ना पुजा पाठ ना ही कोई हलचल होती थी
जब भाजपा नेता एवम भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी सहीत सभी सदस्यो ने प्रशासन से जुडे छोटे से लेकर बडे अधिकारीयो को वाट्सआप ग्रुप जावद की लहर  के माध्यम से अवगत कराया यहाँ तक की श्री सोमानी ने कल रविवार को सुबह प्रशासनिय अधिकारीगणो को अवगत कराया की आज नृसिंह जयंती के दिन भी नृसिंह भगवान का मंदिर जो कंठाल चौराहा के पास मुकर्जी मार्ग पर स्थित हे तो प्रशासन के अधिकारी जावद तहसीलदार बी.एल.डाबी ओर पटवारी दिलीपसिंह चुण्डावत पालराखेडा आदी अधिकारीगण मोके पर नीमच मे रहने वाले पंडित प्रभुदास बैरागी को साथ लेकर बरसो से बंद मंदिर का पट खुलवाया
ओर मौके पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी को भी बुलाया गया
यह सब नजारा देखते देखते आस पास की भारी भीड एकत्रित हो गई आस पास के रहवासी एक दुसरे से पुछ रहे थे मंदिर पर प्रशासन की टिम क्यो आई.....?
मोके पर माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप बांगड भी पहुचे गंगाजल व गौमुत्र लाया गया दोनो को मिलाकर नगर परिषद के फायर ब्रिग्रेड मे डाला गया
 मंदिर परिसर को अंदर व बाहर गंगा जल , गौमुत्र व पानी से अंदर व बाहर धोया गया मंदिर परिसर को शुद्धीकरण किया गया
उपस्थित महानुभाओ ने भगवान नृसिंह की प्रतिमा को तेल व इत्र विधी विधान से लगाया गया सभी के जनसहयोग से राशी एकत्रित करके भगवान को नए वृस्त्र पहनाए गए विधि विधान से पाठ पुजा हुई महाआरती के प्रश्चात प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष व भाजपा नेता नारायण सोमानी , माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष दिलीप बांगड , वरिष्ठ अभिभाषक अजित कांठेड , सोनी समाज के नरेन्द्र सोनी , केलाश सोनी शाहपुरावाले , प्रदिप पांडला , जमनालाल बाथरा , अशोक बिकानेरिया , शोकिन अग्रवाल , राजु पाण्डला , रामजी सोनी , सुनील सेन , कारुलाल सेन , कंवरलाल प्रजापत , दिपेश नलवाया , राहुल नागोरा , संजय सोनी , पंकज अग्रवाल , दिलीप सकलेचा , प्रकाश सेन , शशांक अग्रवाल , आशीष अग्रवाल , अंकित अग्रवाल, अनुराग बांगड़ ,अंकित पोरवाल, आदी महिला पुरुष व गणमान्य नागरीक गण उपस्थित थे
भगवान का आकर्षण श्रंगार राकेश पाराशर ने किया

Post a Comment

0 Comments