एनएसयूआई का 47वा स्थापना दिवस मनाया ।


            जावद । महात्मा गांधी महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों द्वारा एवं एनएसयूआई पदाधिकारीयो ने जावद में एनएसयूआई का 47वाँ स्थापना दिवस मनाया, सर्वप्रथम इंदिरा गांधी जी प्रतिमा पर राहुल अहीर द्वारा माल्यार्पण किया । वक्ताओं नें एनएसयूआई संगठन के बारे में विस्तार से बताया और संगठन को मजबूत करने की बात कही, कहा कि कांग्रेस पार्टी की एनएसयूआई जड़े है और हमे जड़ो को मजबूत करना है । एनएसयूआई टीम ने रावल कुआ रोड स्थित गरीब बस्ती में जा कर बिस्किट वितरित एवम क्रिएटिव स्कूल में नन्हे मुन्हे बच्चो को बिस्किट वितरित किये । 
                         *कार्यक्रम में राहुल अहीर, नवीन यादव, नरेश यादव, राघव जोशी, सुनील चोहान, हबीब राही, देवीलाल धनगर (डेविड), सुनील पटेल, राजवीर चौहान, राजेश यादव, नीरज पंचौली, विकास सालविय, पिंटू सालविय, दीपेश भट्ट, अशोक गोस्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे ।*

Post a Comment

0 Comments