शनिवार 7 अप्रैल 2018 को जावद में विशाल किसान क्रांति महासम्मेलन




जावद । पटेल नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवा किसान नेता हार्दिक भाई पटेल की अगुवाई में शनिवार 7 अप्रैल 2018 को जावद में विशाल किसान क्रांति महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है । जिसमें समस्त समाज की ओर से किसानों और नौजवानों से आयोजन में भाग लेने की अपील की गई है।

 जनपद पंचायत जावद के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार ने बताया कि आगामी शनिवार 7 अप्रैल 2018 को प्रातः 11:00 बजे कृषि उपज मंडी जावद के प्रांगण में किसान काति महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें युवा राष्ट्रीय नेता हार्दिक पटेल मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे ।

पूर्व जनपद अध्यक्ष सतनारायण पाटीदार ने बताया कि किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है , किसान की हालत दिन पर दिन बदतर होती जा रही है, हक और अधिकार मांगने पर किसान को गोली मारी जा रही है और यही हालत नौजवानों की भी है नौजवानों को रोजगार नहीं है और  रोजगार के नाम पर नौजवानों का शोषण किया जा रहा है, इसी कारण क्षेत्र के किसानों ,नौजवानों, व्यापारियों ,मजदूरों में भारी आक्रोश है इस कारण किसानों  और सभी वर्गों की आवाज बुलंद करने के लिए हार्दिक भाई पटेल आगामी 7 अप्रैल को जावद में महा सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।

पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री पाटीदार ने सभी किसानों, युवाओं ,मजदूरों और सभी समाज जनों से अपील की है कि शनिवार 7 अप्रैल 2018 को अपने साथियों के साथ सम्मेलन में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं।

Post a Comment

0 Comments