जीरन, कृर्षि मंण्डी की समस्यो को लेकर किसान नेता रमेश राजोरा के नेतृत्व कुछ दिन पुर्व किसानो के प्रदर्शन कर के माँग कि जीरन कृर्षि मंण्डी मे किसानो के पीने का पानी एव सुलभ काम्पलेक्स की व्यवस्था कि जाये जिस को लेकर मंण्डी प्रशासन ने गभीरता से लिये और किसानो की माँगो को मानते हुये सुलभ काम्पलेक्स काम चालु करवा दिया और पीने के पानी के लिये दो बोरवेल लगवा दिये और जल्द ही टंकी का कार्य भी चालु हो जावेगा और भांवातर मे भी किसानों की फसलो की खरीदी भी चालु हो जावेगी मण्डी प्रशासन द्वारा किसानो के हित मे फेसला लेने पर किसान नेता रमेश राजोरा ने आभार माना
0 Comments