नीमच । (आनन्द लोधा) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार के नेतृत्व में अनेकों जनप्रतिनिधियों के साथ विगत 5 अप्रेल से नीमच विधानसभा के उत्तर मंडल के ग्राम धनेरिया कला से किसान यात्रा प्रारंभ हुई। जो मंडल के विभिन्न ग्रामों में किसानों का सम्मान करती हुई भादवा माता मंडल के कई गांवो से होती हुई दक्षिण मंडल पहुंची । यहां जीरन सहित अनेकों सुदूर वनांचल क्षेत्रों में स्थित ग्रामों के मेहनतकश किसानों का सम्मान करते हुए ग्राम चैनपुरा में 13 अप्रैल की देर शाम को ग्रामीण मंडल की यात्रा का समापन हुआ।
ज्ञात हो कि विगत 17 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश के किसानों द्वारा अनाज के बंपर उत्पादन के फलस्वरुप लगातार पांचवीं बार कृषि कर्मण पुरस्कार देकर नवाजा गया था । जिसे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसे स्वयं का नही बल्कि पूरे प्रदेश के किसानों का मान सम्मान बढ़ाने वाला पुरस्कार बताते हुए, पूरे प्रदेश भर के सांसदों विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को किसान सम्मान यात्रा के माध्यम से गांव गांव जाकर मेहनती किसानों का सम्मान करने का कार्यक्रम निर्धारित किया था । जो 5 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक होना था । नीमच क्षेत्र में ग्रामीण मंडलों में किसान सम्मान यात्रा को किसानों का भरपूर समर्थन मिला और सैकड़ों किसान इस यात्रा के दौरान सम्मानित हुए व सहभागी बने । इस किसान यात्रा के भव्य समापन हेतु आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तपोभूमि पर आयोजित एक बैठक में निर्णय लेकर दिनांक 15 अप्रैल 2018 को शाम 5:00 बजे से नीमच सिटी स्थित शहीद बगीचे से जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की विशाल वाहन रेली निकाली जायेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई बघाना के होली चौक में समाप्त होगी ।
नीमच विधायक श्री परिहार ने भारतीय जनता पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, मंडल पदाधिकारियों, सभी मोर्चों एवं प्रकोष्ठों अध्यक्षों, सभी भाजपा पार्षदों व भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं से इस किसान सम्मान यात्रा के समापन हेतु निकाली जा रही वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है ।
उपरोक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबन्धक आनन्द लोधा द्वारा दी गई ।
0 Comments