जावद प्रेस क्लब द्धारा इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी का किया नगर आगमन पर शाल श्रीफल देकर सम्मान

@नारायण सोमानी
जावद :: जाने माने वरिष्ठ पत्रकार अपनी लेखनी से प्रख्यात इंदौर प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंद तिवारी का जावद प्रेस क्लब द्धारा शाल श्रीफल राजस्थानी पगडी पहनाकर भव्य स्वागत किया
नीमच रोड स्थित विश्राम गृह पर आयोजित कार्यक्रम मे इंदौर प्रेस क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंद तिवारी ,वरिष्ठ पत्रकार एवम अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय जोशी ,अधिमान्य पत्रकार कमलेश सारडा की उपस्थिती मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम मे कमलेश सारडा ने कहाँ की तीवारी जी मुल निवासी सिंगोली के निवासी हे हमे गर्व हे की मात्र सुचना से कार्यक्रम मे पधारे मे बचपन से इनके साथ पत्रकारीता कर रहा हुँ
विजय जोशी ने कहाँ की अरविंद तीवारी मे ओर मेरा परिवार शुरु से ही जुडा हुआ हे जब भी इंदौर जाता हु तो इनका सानिध्य मिलता हे
नीमच जिला प्रेस क्लब के सहसचिव दिलीप सकलेचा ने कहाँ की पत्रकारो की एक जुटता होनी चाहिए शीघ्र पत्रकार प्रोटेक्शन लागु होना चाहिए
जावद प्रेस क्लब के प्रवक्ता ने कहाँ की जावद प्रेस क्लब के तत्वावधान मे एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे जिसमे आपकी उपस्थिती सादर प्राथनिय हे आप इंदौर मे रहकर जावद का नाम रोशन करो , अशोक पाटनी  विकास ओझा ,दिपेश जोशी ,आकाश श्रीवास्तव आदी पत्रकारो ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए
इस अवसर पर जावद प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य विजय जोशी ,कमलेश सारडा , सचिव अशोक पाटनी ,नीमच जिला प्रेस क्लब के सचिव युगल बैरागी ,सहसचिव दिलीप सकलेचा ,कोषाध्यक्ष विकास ओझा , कार्यकारणी सदस्य दिपेश जोशी आकाश श्रीवास्तव आदी पत्रकारगण उपस्थित थे
संचालन प्रेस क्लब सचिव अशोक पाटनी ने किया
आभार जावद प्रेस क्लब प्रवक्ता नारायण सोमानी ने माना

Post a Comment

0 Comments