किसानों ने बढ़ाया प्रदेश का मान, हम कर रहे उनका सम्मान - श्री परिहार


5वे दिन 10 गांवों में पहुचीं यात्रा

नीमच। जब-जब भी किसानों पर संकट आया है तब-तब प्रदेश की भाजपा सरकार की मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने उनके बीच पहुंचकर किसानों के कष्टों का निवारण किया है । ओलावृष्टि हो या पाला पड़े जब-जब किसानों की फसलें बर्बाद हुई तब मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा, तुम चिंता मत करो आज आपकी सरकार कष्ट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी हुई है । मुख्यमंत्री ने किसानों को गले लगाकर नुकसान का भरपूर मुआवजा बाटा है ।मुख्यमंत्री की किसान हितैषी नीतियों से प्रदेश स्वर्णिम बनने की ओर  अग्रसर है ।
  उक्त विचार नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा किसान सम्मान यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उत्तर मण्डल के ग्राम धनेरियाँ से 6 दिन पूर्व शुरू हुई किसान यात्रा आज भादवामाता मंडल पहुंची । जिसकी शुरुआत ग्राम चम्पी से प्रातः 9:00 बजे हुई । यहां बिसलवास्  सोनिगरा, अडमालिया, बामनिया, केलूखेड़ा, भँवरासा, पालसोड़ा, विश्निया,बोरदिया कला देर शाम पहुंची जहां  उन्नतशील किसानों का सम्मान किया गया । विधायक श्री परिहार ने कहा कि नीमच मंदसौर व जावरा क्षेत्र में अधिकतर अफीम उत्पादक कृषक है अफीम तो केंद्र सरकार को व पोस्तादाना अनाज मंडी में बेच देता है परंतु डोडा चूरा के नष्ठिकरण के आदेश दिए हुए हैं जिस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा था ।हमने  मुख्यमंत्री का ध्यान किसानों की इस समस्या की तरफ दिलाया तो तत्काल सनवेंदनशील भाजपा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कहा कि, किसानों से समर्थन मूल्य पर डोडाचूरा खरीदा जाएगा ,तथा पारदर्शी नीति बनाई जाकर डोडाचूरा जलाने की कार्यवाही की जाएगी । जल्द ही इस दिशा में कदम उठाए जा कर समर्थन मूल्य पर सरकार डोडाचूरा किसानों से खरीदना शुरू कर देगी । उनका कहना था कि, जीवन की गाड़ी के दो पहिए एक महिला और एक पुरुष पहले महिलाएं राजनीति में कम आती थी भाजपा सरकार द्वारा महिलाओं को 50% का आरक्षण दिया जिससे राजनीति के अनेकों उच्च पदों पर महिलाएं बराबरी की भागीदारी निभाते हुए आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, करण सिंह परमार, जिला भाजपा उपाध्यक्ष बापू सिंह चौहान, जिला कार्यालय मंत्री विनोद नागदा, महेंद्र भटनागर, अर्जुन सिंह सिसोदिया, राजेंद्र चौहान द्वारा भी यात्रा के दौरान किसानों को संबोधित किया।
    इस अवसर पर नीमच जनपद अध्यक्ष जगदीश गुर्जर मंडल, अध्यक्ष प्यार सिंह चुंडावत, धन सिंह कैथवास, उमराव सिंह सोनगरा, कमल सिंह राठौड़ सत्यनारायण गोयल आयुष कोठारी दिलीप सिंह राठौड़ वीरेंद्र सिंह राठौड़, ओम सिंह लसुडी हाड़ा,यशवंत सिंह तवर , परमानंद नागदा, दुर्गा शंकर उपाध्याय , गुड्डू चोधरी, नवल कृष्ण रावत, रतन मालावत, परमानन्द शर्मा ,परमानंद नागदा ,कन्हैया लाल कुमावत, गोपाल कुमावत, किशोर दास बैरागी, ज्ञान सिंह,कल्याण , प्रकाश सेन, अनिल विश्वकर्मा, अनिल शर्मा ।
बॉक्स- ग्राम भँवरासा में भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर केलूखेड़ा निवासी राजू परिहार ने भाजपा की सदस्यता ली जिनका श्री परिहार एवं अन्य आगन्तुको ने साफा पहनाकर माला पहना कर स्वागत किया ।
आज भादवामाता मण्डल के ग्राम मुंडला, छायन, सेमली मेवाड़, सिर खेड़ा, लसुडी तवर, जवासा, बोरखेड़ी पानेरी, झालरी, भादवा माता, आमली खेड़ा तथा सावन में पहुच किसानों का सम्मान करेंगे

Post a Comment

0 Comments