
जावद - जावद के रिद्धी सिद्धी गार्डन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे दैनिक क्रियाओं, संस्कार, अनुशासन, आत्मरक्षा राष्ट्रप्रेम आदि के ज्ञान का बोध कराया जा रहा है। उक्त शिविर दिनांक 9 अप्रेल 2018 से 17 अप्रेल 2018 तक चल रहा है शिविर मे 74 मण्डल के 96 स्वयं सेवक उपस्थित है। शिविर मे शिक्षक वर्ग, संचालन टोली, बोद्धिक टेली, व्यवस्था टोली सहित स्वयं सेवक उपस्थित है। शिविर मे स्वयं सेवको मे एक नई उर्जा का संचार हो रहा है वही स्वयं सेवक भी अनुशासन का पालन करते हुऐ उत्साहित नजर आ रहा है।
0 Comments