- @aanad lodha
नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत श्रीमती सती बाई दुबे 34 वर्षो की सेवा देने के पश्चात सेवानिवृत्त हुई।
जिनका क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने सपत्निक अपने निज निवास पर श्रीमती दुबे का शॉल श्रीफल व भगवान श्री गणेश की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया ।
मूल रूप से मध्य प्रदेश के सागर की रहने वाली श्रीमती सती बाई दुबे के पिता हर सेवक तिवारी नीमच पुलिस में सेवारत थे । 1984 में जब नीमच में श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय की स्थापना हुई तब से ही श्रीमती दुबे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में पदस्थ हुई थी। निरंतर 34 वर्षों तक कन्या महाविद्यालय में पूरी कर्मठता व ईमानदारी एवं लगन के साथ अपनी सेवाएं दी तथा अध्ययनरत छात्राओं को भी समय-समय पर अनुशासन का पाठ पढ़ाया । श्रीमती दुबे की पहचान कन्या महाविद्यालय में "एसपी" के रूप में बनी हुई थी। मजाल कि कोई अनजान व्यक्ति बगैर उनकी जानकारी के महाविद्यालय में प्रवेश कर जाए ।
उक्त सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एन के डबकरा व अक्षय पुरोहित भी मौजूद रहे ।
0 Comments