जावद । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस कमेटी, किसान कांग्रेस, नगर कांग्रेस एवम एनएसयूआई द्वारा केंद्रीय एवं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सामाजिक सदभाव कायम न करने के विरोध में कांग्रेसजनों द्वारा गुरुवार दिनांक 5 अप्रैल को गांधी वाटिका स्थित गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर की उपस्थिति मैं मौन व्रत का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश अहीर, सलीम सरवारी, कोमल भटेवरा, मदन सांखला, लक्ष्मीनारायण धाकड़, अशोक भाटी, कमलसिंह राजपूत, शाकिर पार्षद, लाभचंद सांवलिया पार्षद प्रतिनिधि, मधु पांडे, संजय पांडिया, जयंक तलेसरा, भीमराज बग्गड़, भानु टेलर, राहुल अहीर, हर्षवर्धन भाटी, हनी तोतला, पंकज ऐरन, देवेंद्र पाटीदार, नीरज पंचोली आदि उपस्थित थे । मोन व्रत के पश्चात बूथ कमेटियों के गठन व अन्य मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया। उक्त जानकारी हबीब राही ने दी ।
0 Comments