डिकेन नगर में आयोजित टेनिस बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता पूरण अहीर





डीकेन नगर में एकता क्रिकेट  क्लब द्वारा आयोजित 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 01/04/18 से हुआ इस टूर्नामेंट का समापन 11/04/18 को होगा इस टूर्नामेंट में रतलाम, राजसमंद ,रावतभाटा, नीमच निंबाहेड़ा, डीकेन ,मोरवन रतनगढ़ ,गागरोल ,रतनगढ़, सिंगोली ,आलोरी गरवाडा ,जाट भगवानपुरा आदि टीमों ने हिस्सा लिया।     
    क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि में भाजपा नेता पूरण अहीर का माला पहनाकर स्वागत किया एवं पुरण अहीर ने भी एक खिलाड़ी के रूप में मैच खेलकर अपनी पुरानी यादें  खिलाड़ियों के बीच में ताजा की टूर्नामेंट में आए सभी युवाओं ने पूरण अहीर का तालियां बजाकर स्वागत किया पुरण अहीर ने टूर्नामेंट के आयोजकों को क्रिकेट के इस सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत बधाई दी व आयोजकों में मुख्य आयोजक सांवरा जी गुर्जर एवं साथ में जसराज जी गुर्जर जिलाध्यक्ष देवसेना भीमराज जी रंगलाल जी ,मनोज जी ,मनोहर जी बंजारा, राहुल जी पाटीदार, मनीष जी पाटीदार ,महेश जी पाटीदार, मनोज जी पाटीदार प्रशांत जी सेन, नितेश जी सेन, बल्लू जी सेन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments