इस उपलक्ष्य में जावद मंडी तैयारियाँ ज़ोरों पर है, मंडी प्रांगण को टेंट से धँका गया है और बेठने के लिए क़रीब 6000 कुर्सियाँ भी लगाई गई है। साथ ही दूरी से देखने वालों के लिए LED स्क्रीन भी लगाई है।
ज्ञात रहे कि यह सम्मेलन क्षेत्र के लाड़ले नेता श्री सत्यनारायण पाटीदार की अगुवाई में किया जा रहा है। श्री पाटीदार ने सर्व समाजजनों से अनुरोध भी किया है की वे इस सम्मेलन में भाग अवश्य ले।
0 Comments