जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नंद किशोर पटेल के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा गांधी भवन से कैंडल मार्च निकाला गया जो पुस्तक बाजार होता हुआ घंटाघर पर समाप्त हुआ श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र व प्रदेश में दिन प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं शर्म की बात तो यह है कि इस घटनाओं मैं भाजपा के कार्यकर्ताओं के अलावा भाजपा के विधायक भी शामिल है तथा पार्टी के उन्हें दंड देने के बजाय उनका बचाव कर रही है एक और तो यह लोग महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करते हैं दूसरी और उनके सम्मान की रक्षा भी नहीं कर पा रहे हैं मध्य प्रदेश तो अतः इस मामले में देश में अव्वल है इन सब बातों को लेकर कांग्रेस जनों द्वारा कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर उपस्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष नंदकिशोर पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना जिला कांग्रेस प्रवक्ता बृजेश मित्तल अनिल चौरसिया देवेंद्र परिहार राजकुमार अहीर ओम दीवान राकेश अहीर पुष्कर सिंह चौहान सुरेश जयसवाल पृथ्वी सिंह वर्मा अनिल विनायका बबली तंवर धर्मेंद्र परिहार मुकेश कालरा आशा सांभर मीना कुरील तरण वीरवाल हेमलता कणिक रेखा जाटव नूतन प्लास लोकेश रियार योगेश प्रजापति मोनू लोकश इकबाल कुरैशी विनोद बोरीवाल दिलीप मेहता रवि दीवान शशांक अग्रवाल मुकेश पोरवाल मनीष चांदना सोनू यादव मनीष सोनकर गजेंद्र यादव रमेश बोरीवाल भगत वर्मा नरेंद्र सोनी राम गोपाल राठौर हुसैन कारपेंटर रहीम कुरैशी भूरा भाई मुंशी जाहिद भाई पठान हाफिज भाई घड़ी वाले पंकज राठौर संजय पवार पाली छाबड़ा नवीन नागदा विकास गोलू यादव जावेद इम्तियाज शहीत अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे
0 Comments