ब्रेकिंग न्यूज़


इतिहास में पहली बार , मंदिर में चोरी के बाद देवी माँ की डोली निकली चोर की खोज में , दिन भर बडकोट बाज़ार  माँ  की डोली का तांडव , देव डोली के प्रति बढ़ी अटटू आस्था

बडकोट (उत्तरकाषी ) । देव भूमि उत्तराखण्ड में देवी देवता पर बढ़ता आस्था का समुद्र परिणामो पर टिका है। यमुनाघाटी के कन्सेरू गांव में तीन दिन पहले मां भगवती और बाबा बौखदेवता के मन्दिर से तिजोरी व अन्य सामान चोरी हो गया , जिसका खुलासा करने के लिए मां भगवती की डोली मन्दिर से बड़कोट मार्केट में एक ज्वैलर्स की दुकान में जा पहुची जहंा पर मां का ताड़व देखने लायक था , सैकड़ो की संख्या में आयी गावं की भीड़ को काबु कर पाना मुष्किल था पर देवी की शक्ति ने सभी को सम्भाले रखा और जब तक ज्वैलर्स ने यह नही बता दिया कि चोरी का सामान एक व्यक्ति यहां लेकर आया तब तक डोली दुकान से नही हटी । तो कही न कही चोरो पर आस्था का भारी पड़ना ,सबसे ताजा उदहारण नगर पंचायत में हजारो की संख्या में उमड़ी भीड़ को देखने को मिला ।
  मालुम हो कि थानाक्षेत्रान्तर्गत ग्राम सभा कन्सेरू में विगत तीन दिन पहले मां भगवती और बाबा बौखनाग देवता के मन्दिर से तीजोरी और अन्य पुजा का सामान चोरी हो गया ,जिसका खुलासा गांव के पास तोड़ी तीजोरियों से हुआ । गांव में ग्रामीणो की पंचायत हुई जिसमें सभी ने मां भगवती की डोली और पषुआ से निवेदन किया कि जब तुम मन्दिर से हुई चोरी का खुलासा नही कर सकती है तो हम कैसे आपकी पुजा करे , तब जाकर मां भगवती की डोली ने गांव में झुमना शुरू कर दिया और गांव से नाचते नाचते उपराड़ी गांव के रास्ते चलकर बड़कोट मार्केट मंे आ पहुची । माता की डोली के साथ गांव के सैकड़ो ग्रामीण हुजुम के साथ पहुचे हुए थे और आई टी आई रोड़ में एक ज्वैलर्स की दूकान मेे आकर नाचने लगी और बन्द दुकान के सटर पर जोर जोर से चोट मारने लगी , ग्रामीण यह नही समझ पा रहे थे कि माता की डोली क्या इसारा कर रही है उसके बाद देव पषुआ ने स्पष्ट किया कि चोरी में इस दुकान वाले का हाथ हो सकता है। कुछ देर बाद जैसे ही ज्वैलर्स दुकान का मालिक आया उसके बाद तो डोली का सम्भाल पाना मुष्किल हो गया और गांव के युवको ने दुकानदार से पुछताछ की , कुछ देर तो माहौल तनाव पूर्ण हो गया , दुकानदार के साथ मारपीट की नौबत तक आ गयी । जैसे ही उसके द्वारा यह बताया गया कि एक चान्दी की पलेट लेकर एक युवक मेरे पास आया था जिसको पुराने बाजार ज्वैलर्स की दूकान में मेरे द्वारा भेजा गया , ग्रामीणो ने उस ज्वैलर्स को पुराने बाजार ले जाना को कहा । उस बीच तनाव को देखते हुए थाना बड़कोट का भारी पुलिस बल भी आ गया और पुलिस ने ज्वैलर्स को कब्जे में लेते हुए पुराने बाजार ले गयी वहां पर ज्वैलर्स को चान्दी की प्लेट न बेचने की जगह उसने ऋषिकेष के आडती को उक्त प्लेट बेचने की बात स्वीकारी गयी । भारी तनाव को देखते हुए पुलिस ने दोनो ज्वैलर्स मालिको को थाने ले आयी जहां पर मां भगवती की डोली भी पहली बार थाने जा पहुची और वहां पर झुमने के बाद विश्राम के लिए पुराने बाजार भगवती मन्दिर जा पहुची । आज दिन भर बड़कोट में कन्सेरू गांव की मां भगवती का ग्रामीणो के कन्धे पर झुमने का अनोखा तरीका देखने को मिला तो आस्था का अटुट विष्वास होना लाजमी था। पुलिस ने इस मामले को अपने हाथो में लेते हुए मांता भगवती की डोली को प्रणाम कर इसका खुलासा करने का भरोसा दिया जब जाकर डोली थाने से जाने को तैयार हुई । आपको बताते चले की यमुनाघाटी में पहली बार ऐसा हुआ कि मन्दिर से स्ंवय डोली अपने चोरो की तलाष में  निकली हो। मन्दिर के पुजारी बलदेव सिंह ने बताया कि गांव में एक शादी थी जिसमें मन्दिर में तीजोरी मौजुद थी और जैसे ही गांव के पास बगीचे के रास्ते में ग्रामीणो को टुटी हालत में तीजोरी नजर आयी उसके बाद पता चला की मां भगवती और बाबा बौखदेवता के मन्दिर से चोरी हुई है। मां भगवती की डोली पहली बार खुद चोरो की तलाष में निकली है और जब तक चोरो का खुलासा नही हो जाता तब तक मां की डोली नही मानेगी। मन्दिर समिति के अध्यक्ष महावीर सिंह और सचिव विनोद राणा ने बताया कि दोनो मन्दिरो से मूर्ति तो चोरी नही हुई पर तीजोरी सहित पुजा का कुछ सामान मन्दिर से गायब है इसके लिए मां की डोली स्वंय बड़कोट आकर ज्वैलर्स की दुकान में पहुची है । अब पुलिस ने इस मामले को अपने हाथो में लिया है हम चाहते है कि चोरी का जल्द खुलासा हो ताकी मन्दिर में पुजा अर्चना शुरू हो सके। पुलिस उपाधीक्षक देवी दत्त चैन्साली ने बताया कि बड़कोट बाजार में भारी भीड़ को देखते हुए पहले तो लग रहा है कि मा भगवती की डोली कही यात्रा पर निकली हुई है परन्तु जैसे ही ज्वैलर्स की दुकान पर भारी भीड़ और हु हल्ला को देखते हुए पुलिस ने भारी हंगामा होने का अन्देषा पाते हुए भारी पुलिस बल भेजकर ज्वैलर्स को थाने ले आयी । अब दोनेा ज्वैलर्स मालिको से पुछताछ जारी है और चोरी के खुलासा का जल्द प्रयास किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक मां भगवती की डोली बड़कोट मे ही थी और भारी संख्या में पहुची कन्सेरू गाव के ग्रामीण देर सांय तक बड़कोट में रहे। इस मौके पर पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह राणा, विजय सिंह रावत , रमेष रावत, विनोद राणा, अजयपाल सिंह , बलदेव सिंह , महावीर सिंह, चन्द्रमोहन सिंह , अनिल रावत, अरविन्द राणा, ष्क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती शकुन्तला देवी , ग्राम प्रधान श्रीमती आनन्दी , नगर पंचायत अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, थानाध्यक्ष विजय भारती सहित सैकड़ेा ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments