
अठाना। प्राप्त जानकारी के अनुसार अठाना लक्ष्मीपुरा के पास अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी है। टक्क्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। खबर मिलते ही डायल 100 व अठाना नगर परिषद अध्यक्ष राकेश बैरागी व ग्रामीणजन पंहुचे। बुजुर्ग टीवीएस एक्सल मौपेड पर सवार था जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक आरजे09 एसटी 7697 है। बताया जा रहा है मृतक कनेरा के पास गुनियाखेड़ी थाना कनेरा का है।
0 Comments