विधायक परिहार ने पांच गांवो हेतु 1-1 करोड़ के नवीन तालाब निर्माण के लिए लिखा खत मुख्यमंत्री सरोवर योजना के अंतर्गत होगा निर्माण


नीमच । क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने नीमच विधानसभा क्षेत्र के 5 गांवों में मुख्यमंत्री सरोवर योजना के अंतर्गत नवीन तालाब निर्माण के प्रस्ताव भेजे हैं । निश्तार एवं सिंचाई के लिए इन तालाबों का उपयोग किया जा सकेगा । ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री को भेजे गए पत्र में विधायक श्री परिहार ने ग्राम पंचायत पलसोड़ा के गांव देवीपुरा, ग्राम सगराना , डूंगलावदा,  ग्राम पंचायत घसुंडी बामनी, तथा बीसलवास कला में मुख्यमंत्री सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब निर्माण हेतु अनुशंसा करते हुए आगामी आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया है । एक-एक करोड़ की अनुमानित लागत से प्रत्येक तालाब का निर्माण किया जा सकेगा । विदित है कि समय-समय पर ग्रामीण जनों द्वारा उनके क्षेत्र में तालाब निर्माण किए जाने हेतु विधायक श्री परिहार से मांग की जा रही थी। जिसके लिए श्री परिहार द्वारा उक्त अनुशंसा पत्र के माध्यम से मांग की गई ।
   उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबन्धक आनन्द लोधा द्वारा दी गई ।

Post a Comment

0 Comments