किरता में 18जोड़ो ने व्रत उजमा व शराब न पीने का सकल्प लिया कार्यक्रम में पहुचे भाजपा नेता पूरण अहीर


ग्राम किरता में रविवार के दिन अमावश्या पर अनुसूचित जाति में 18 जोड़ो ने व्रत उजमा,जिसमे 18 ही जोड़ो ने शराब न पिने का सकल्प लिया।
जिसमें भाजपा नेता पूरण अहीर का माला पहनाकर  साफा बांधकर स्वागत किया व भाजपा नेता ने शासन द्वारा दी जा रही पेयजल योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी।
साथ मे सुरेश जी भील युवा अध्यक्ष जावद सिंगोली,बालू दास जी बैरागी,गणपत सिंह जी,प्रेमचंद जी भील,सुरेश जी भील आदि साथ मे उपस्थित रहे।।

Post a Comment

0 Comments