मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई नीमच द्वारा पत्रकारो के हितो का 21 सुत्रीय ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया

@दिलीप सखलेचा जावद
नीमच । दिनांक 1 मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला ईकाई नीमच द्वारा जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व मे विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर प्रतिनिधि तहसीलदार नीमच को 21 सुत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा सिंगोली , विजय मुच्छाल जावद, श्याम जाटव नीमच , जिला महासचिव राकेश सोन, जिला सचिव मेहबूब मेव, प्रवक्ता सतीश सेन झांतला, सहसचिव एम - डी मंसूरी झांतला, मनासा तहसील अध्यक्ष हंसमुख बोहरा, जीरन तहसील अध्यक्ष किशन अहिरवार, जावद तहसील अध्यक्ष कमलेश जैन, नीमच तहसील अध्यक्ष चेन सिंह सौलंकि, वरिष्ट पत्रकार जगदीश न्याती जावद, कपिल सिंह चौहान, दिनेश प्रजापति नीमच , कैलाश राठौर कुकडेश्वर , अतुल मेहर, आजाद निलगर सिंगोली , नारायण सोमानी , दिलीप सखलेचा जावद ,  विश्वजीत भट्ट मनासा , आदी अनेक पत्रकार साथी मौजूद थे । ज्ञापन देने के पश्चात मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह जो हाल ही मे प्रधानमंत्री के हाथो सम्मानित होकर आये का शाल श्री फल और राजस्थानी पगड़ी लगा कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम मे जिले भर के पत्रकारो ने भाग लिया और सफल बनाया ।

Post a Comment

0 Comments