जावद मे 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा विधि विधान से प्रारम्भ


जावद :: नगर का हद्धय स्थल लक्ष्मीनाथ चोक स्थित प्राचिन बडा मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के प्रांगण पर एकादशी आरती मंडल के तत्वावधान मे 29 मई 2018 वार से 31 मई 2018 वार गुरुवार तक 3 दिवसीय नानी बाई का मायरा की कथा जावद नगर मे पहली बार बाल कथा वाचिका सरस्वती की पुत्री बावल निवासी सुश्री शिवानी शर्मा के मुखारविंद से नानी बाई का मायरा की कथा प्रारम्भ हुई इसके पुर्व श्री लक्ष्मीनाथ जी भगवान की पुजा पाठ कर कथा का शुभारंभ विधि विधान से कल 29 मई मंगलवार को सायं 7.30 बजे से रात्री 10 बजे मंदिर प्रांगण मे हुआ
इस अवसर पर एकादशी आरती मंडल एवम नगर के गणमान्य नागरिकगण व माता बहने उपस्थित थे
एकादशी आरती मंडल के सदस्यो ने सभी से निवेदन किया हे की अधिक से अधिक संख्या मे कथा का श्रवण सायं 7.30 बजे से रात्री 10 बजे तक श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण मे पधारकर नानी बाई का मायरा की कथा के आयोजन को सफल बनाए

✍नारायण सोमानी जावद....

Post a Comment

0 Comments