नारायण सोमानी
जावद ::: जाने माने कलम के घनी एवम वरिष्ठ साहित्यकार , कवि व शायर प्रमोद रामावत नीमच.के 70 वे जन्मदिन होने पर दिनांक 5 मई 2018 वार शनिवार को रात्री 8 बजे गायत्री मन्दिर नीमच पर आयोजित लेखक मंच पर जावद अभिव्यक्ति मंच के जाने माने समाजसेवी बसंतीलाल बडोला , जावद प्रैस क्लब के उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा , जिला प्रैस क्लब नीमच के सहसचिव दिलीप सखलेचा , .जावद प्रेस क्लब प्रवक्ता नारायण सोमानी जावद आदी द्वारा स्वागत किया गया ओर साथ ही राजस्थानी पगडी व शाल श्रीफल देकर माला पहनाकर भन्य स्वागत किया गया ।
श्री रामावत जी के जन्म दिवस के अवसर पर अंचल के कई जाने माने कवियो द्वारा भी कविता पाठ किया गया । जिसका संचालन भी श्री प्रोमद रामावत द्वारा ही किया गया
इस अवसर पर नीमच के कई संस्थओं के समाजसेवी सहित आसपास क्षेत्र के वरिष्ठजन व समाजसेवी , व नागरिकगण उपस्तिथ थे ।
0 Comments