फिल्म मोहे रंग सावलिया के लिए ऑडिशन के लिये आवेदन करे अंतिम तारीख 9 मई


तारा मोशन पिकचर्स जल्द ही अपनी आगामी फीचर फिल्म "मोहे रँग सांवलिया " के लिए  एक्टर्स की कास्टिंग शुरू करने जा रही है...
ऑडिशन के लिये आवेदन  फ़ॉर्म.
यह फ़ॉर्म आप
1) पंकज स्टील्स, चंद्र भँवर बंगला, नीमच,
2) महावीर मशीनरी, बस स्टैंड जावद,
3) चोपड़ा वेयरहाउस कनावटी से प्राप्त कर सकते है.
फ़ॉर्म भरने के बाद आप फ़ॉर्म को इन तीनो मे से किसी भी स्थान पर 9 मई 2018 से पहले जमा करवाएँ.
अगर आप फ़ॉर्म लेने जाने मे असमर्थ है तो आप अपनी डिटेल्स taramotioncasting@gmail.com पर 9 मई 2018 से पहले ईमेल भी कर सकते हैं.
प्रथम चरण में आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य एक्टर्स निम्नलिखित प्रारूप में  " 9 मई २०१८ " से पहले अप्लाई करें..
ये पूरी  जानकारी दें ....
१) पूरा नाम
२) सही उम्र,(डेट ऑफ़ बर्थ3 के साथ)
३) हाइट (फुट और इंच में )
3
४) निवास स्थान
५) मोबाइल नंबर
६) २ फोटो (केवल २ फोटो, ),१ फोटो फुल लेंथ और १ मिड शॉट, संलग्न करें ,जिसमे आप साफ़ साफ़ नज़र आये ...जैसे आप वास्तविक दिखते है,एकदम नेचुरल ...

*नोट / ध्यान दे  -*

- प्रत्येक व्यक्ति को ऑडिशन के लिए 5 mins दिए जाएंगे,  कृपया तैयारी के साथ आए.
- २ से अधिक फोटो ना दें.
- फोटो में कोई भी सनग्लासेस ना हो ,नेचुरल हो.
- कृपया दोस्तों के साथ,परिवार वालो के साथ , जानवरो के साथ लिए हुए फोटो न देंवे ...सिर्फ आपका फोटो होना चाहिए ,फिर चाहे वो साधारण मोबाइल से ही खींचा गया हो.
# केवल उन्ही लोगो का ऑडिशन लिया जायेगा जिनका रजिस्ट्रेशन ईमेल या फ़ॉर्म द्वारा 9 मई २०१८ से पहले हुआ है !
# हम इस फ़ॉर्म और ऑडिशन के लिए हम कोई फीस चार्ज नहीं कर रहे है. कृपया किसी को भी फ़ॉर्म या ऑडिशन के नाम पर पैसे ना दें.
# एक्टिंग की ऑडिशन के लिए नीचे दी गयी स्क्रिप्ट मे से ही कोई भी एक स्क्रिप्ट तैय्यार करके आवें.

*ऑडिशन की तारीख़*

* 11 मई 2018, चंद्र भँवर बंगला, नगर पालिका के सामने, नीमच.
* 12 मई 2018, चोपड़ा ऑइल मिल, जावद.
* ऑडिशन का समय 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. दिन मे 1बजे से 3 बजे तक  ब्रेक रहेगा.
* उम्र की कोई सीमा नहीं.. माताएँ, बे‍हने, बच्चे, बुज़ुर्ग और जवान सभी सादर आमंत्रित है.

*✍नारायण सोमानी जावद.....*

Post a Comment

0 Comments