मप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मीनू लालवानी का मन्दसोर में हुआ सम्मान

@Anad lodha
आराध्या वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से कर रही है बेटी को जन्म देने वाली माताओ को सम्मानित
नीमच। मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेड़े एवं मंदसोर के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया ।
  इसी कड़ी में आराध्या वेलफेयर सोसाइटी सयोजिका व नीमच नगरपालिका की एल्डरमेन मीनू लालवानी को मन्दसौर में हुए गरिमामय कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्तिथि में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
   ज्ञात हो कि श्रीमती लालवानी द्वारा विगत लंबे समय से अनवरत जिला चिकित्सालय में प्रसूति के दौरान कन्याओं को जन्म देने वाली महिलाओं को दैनिक जीवन में काम आने वाली वस्तुओं दे माला पहनाकर सम्मानित किया जाता है ।
  इसी उत्कृष्ट कार्य को नियमित कर समाजसेवा किये जाने पर आराध्या वेलफेयर सोसाइटी सयोजिका व नीमच नगरपालिका की एल्डरमेन मीनू लालवानी को अतिथियो द्वारा सम्मान किया ।
 इस अवसर पर सूर्या चोहान, किरण शर्मा, निर्मला गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, अजय आरती, रानी राणा, जूही जैन आदि रही उपस्तिथ।

Post a Comment

0 Comments