जीरन कृर्षि मंण्डी मे सरकारी तोल केन्द्र पर बारदान नही सैकडो ट्रेक्टर की लगी लाईन
जीरन , कृर्षि मंण्डी जीरन मे चल रहे शासकीय तोल केन्द्र पर लगातार छः दिन के बाद भी रायडे का बारदान नही है जिसे किसानो का रायडा नही तुल रहा है और सैकडो किसानो के ट्रेक्टर काफी दिनों तक मंण्डी प्रांगण मे ही पडे ह्रै जिसको लेकर किसान जिसे किसानों को दर दर भटकना पड़ रहा है नेता रमेश राजोरा के नेतृत्व मे किसानाे ने विरोध किया और कहॉ की जल्द बरदान मगवाओ और जब आपके पास बारदान नही है तो आप किसान को माल लेकर तोल केन्द्र पर क्यो बुलाते हो भाजपा सरकार बारदान उपलब्ध नही कर रही वह सरकार किसानो को क्या भुगतान करेगी
सेम्पल अधिक लिया जा रहा -
किसान नेता रमेश राजोरा ने तोल अधिकारी से बात की किसान के रायडा, मसुर, चने ,को सेम्पल दो दो किलो तक लिया जा रहा है जो पुर्ण रूप से गलत है जब माल का क्रय माल देकर किया जा रहा है तो सेम्पल की आवश्यता क्यो है जिसको अधिकारी ने गभीरत से लिया और कहाँ इस का शीध्र निराकरण करेगे
किसान का माल पचास किलो से कम नही ले रहे -
सरकारी तोल केन्द्र पर किसानो का माल पचास किलो से कम का कट्टा हो तो उसे तोल केन्द्र वाले नही खरीदते है जबकी किसान की फसल का उत्पादन निशचित नही होता है और नाही किसान अपने घर से किसान माल तोलकर लेकर आता है ऐसे मे किसान नेता रमेश राजोरा ने कहाँ की शिवराज मामा ने कहाँ था किसानो का दाना दाना खरीदेगे पर उसके विपरीत हो रहा है
भुगतान समय पर नही -
किसान को उसके क्रय किये गये माल का समय पर भुगतान नही हो रहा है सरकार के नियम के अनुसार तीन दिन मे भुगातान होना चाहिये पर पद्राह दिन तक किसानो को भुगतान नही हो रहा है किसानाे की बात रखने किसान पुनमचंद सगवारिया, भगतराम भाणेज, श्याम सगवारिया ,विनोद पाटीदार, बन्टी मेरावत,कैलाश रावल,सत्य नारायण सगवारिया, गणेश राम जारेरिया ,मुकेश पाटीदार, आदि किसान उपस्थित थे
जीरन , कृर्षि मंण्डी जीरन मे चल रहे शासकीय तोल केन्द्र पर लगातार छः दिन के बाद भी रायडे का बारदान नही है जिसे किसानो का रायडा नही तुल रहा है और सैकडो किसानो के ट्रेक्टर काफी दिनों तक मंण्डी प्रांगण मे ही पडे ह्रै जिसको लेकर किसान जिसे किसानों को दर दर भटकना पड़ रहा है नेता रमेश राजोरा के नेतृत्व मे किसानाे ने विरोध किया और कहॉ की जल्द बरदान मगवाओ और जब आपके पास बारदान नही है तो आप किसान को माल लेकर तोल केन्द्र पर क्यो बुलाते हो भाजपा सरकार बारदान उपलब्ध नही कर रही वह सरकार किसानो को क्या भुगतान करेगी
सेम्पल अधिक लिया जा रहा -
किसान नेता रमेश राजोरा ने तोल अधिकारी से बात की किसान के रायडा, मसुर, चने ,को सेम्पल दो दो किलो तक लिया जा रहा है जो पुर्ण रूप से गलत है जब माल का क्रय माल देकर किया जा रहा है तो सेम्पल की आवश्यता क्यो है जिसको अधिकारी ने गभीरत से लिया और कहाँ इस का शीध्र निराकरण करेगे
किसान का माल पचास किलो से कम नही ले रहे -
सरकारी तोल केन्द्र पर किसानो का माल पचास किलो से कम का कट्टा हो तो उसे तोल केन्द्र वाले नही खरीदते है जबकी किसान की फसल का उत्पादन निशचित नही होता है और नाही किसान अपने घर से किसान माल तोलकर लेकर आता है ऐसे मे किसान नेता रमेश राजोरा ने कहाँ की शिवराज मामा ने कहाँ था किसानो का दाना दाना खरीदेगे पर उसके विपरीत हो रहा है
भुगतान समय पर नही -
किसान को उसके क्रय किये गये माल का समय पर भुगतान नही हो रहा है सरकार के नियम के अनुसार तीन दिन मे भुगातान होना चाहिये पर पद्राह दिन तक किसानो को भुगतान नही हो रहा है किसानाे की बात रखने किसान पुनमचंद सगवारिया, भगतराम भाणेज, श्याम सगवारिया ,विनोद पाटीदार, बन्टी मेरावत,कैलाश रावल,सत्य नारायण सगवारिया, गणेश राम जारेरिया ,मुकेश पाटीदार, आदि किसान उपस्थित थे
0 Comments